जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में बर्नपुर के एक युवक की मौत की आशंका
बर्नपुर । जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में बर्नपुर के एक युवक की मौत की आशंका की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत प्रसाद नामक एक व्यक्ति भी उस ट्रेन में था। राधानगर रोड के तालपोखरिया का रहने वाला अजीत गेटमैन के रूप में रंजा डिविजन में कार्यरत थे। राधानगर में उनका चचा बब्बन प्रसाद ने कहा कि अभी तक उनको पुलिस प्रशासन या किसी रेल अधिकारी की तरफ से अजीत की मौत के बारे में निर्दिष्ट जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हादसे के कुछ देर बाद से ही उनका मोबाईल बंद आने से उनको अंदेशा हो रहा है कि शायद वह भी उस ट्रेन में था। अजीत के कुछ दोस्तों ने भी यही कहा कि वह उस ट्रेन में था। उन्होंने बताया कि अजीत के दो भाई गए है। लेकिन वह लोग अभी। तक पंहुचे नही हैं तो वह भी कुछ बता नहीं पा रहे है। उन्होंने बताया कि अजीत की बीते वर्ष शादी हुई थी। इस घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है।