मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने आसनसोल मंडल के आसनसोल – जसीडीह- बासुकीनाथ – दुमका – देवघर – बांका सेक्शन का निरीक्षण किया
आसनसोल । परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ शुक्रवार को आसनसोल – जसीडीह – बासुकीनाथ – दुमका-देवघर-बांका सेक्शन का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने मधुपुर स्टेशन के विकास कार्यों, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों, टिकट काउंटर, यूटीएस/पीआरएस काउंटर, वर्टिकल गार्डन, शौचालय तथा प्रस्तावित मधुपुर साइडिंग आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।
जसीडीह में मंडल रेल प्रबंधक ने नए सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं की मदों, तीर्थ यात्रियों के शेड, शौचालय परिसर, पार्किंग एरिया, कैफेटेरिया, प्लेटफार्म अनुरक्षण, शारीरिक रूप से चैलेंज व्यक्तियों के लिए रैंप, लिफ्ट और एस्केलेटर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। बासुकीनाथ में श्री शर्मा/ मंडल रेल प्रबंधक ने पैनल कक्ष, प्रतीक्षालय, शौचालय, जल निकासी व्यवस्था, स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र और संरक्षा उपस्करों आदि का निरीक्षण किया।
उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने दुमका गुड्स शेड के विकास तथा विस्तार के कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने वहां माननीय सांसद/ दुमका के साथ एक बैठक भी की। साथ ही, उन्होंने दुमका स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों तथा पार्किंग और शौचालय क्षेत्र आदि का भी निरीक्षण किया। श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने देवघर स्टेशन स्थित कोच मेंटेनेंस पिट एवं सर्विस बिल्डिंग का निरीक्षण किया और सर्विस बिल्डिंग की समुचित उपयोगिता को बनाए रखने का अनुदेश दिया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने देवघर-बांका सेक्शन में कटोरिया और खरझौसा स्टेशन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल – जसीडीह – बासुकीनाथ – दुमका – देवघर – बांका सेक्शन में संरक्षण पहलुओं /मदों, स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण
किया। मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल – जसीडीह – बासुकीनाथ – दुमका – देवघर – बांका सेक्शन का अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में ट्रैक की स्थिति व अनुरक्षण कार्यो की जांच हेतु विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया। इस मौके पर एस. चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, ए.के. पालडिया/ वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, अमरीश मोहन/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।।, अजय कुमार -वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य), खुर्शीद अहमद /वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/कर्षण वितरण, सी.एम.मिश्र/ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और एस. विश्वजीत /वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर और अन्य अधिकारी व वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण इस निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे।