भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को राखी बांधकर राखी पर्व मनाया
आसनसोल । पूरे देश में सावन के आखरी दिन पूर्णिमा के मौके पर भाई बहन के पवित्र त्यौहार राखी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उसी क्रम में आसनसोल जीटी रोड भाजपा कार्यालय के पास भाजपा मंडल 2, 3 और 4 की ओर से राखी बंधन उत्सव मनाया गया। मौके पर भाजपा नेता और समर्थकों ने जीटी रोड पर राहगीरों को राखी बांधकर
मिठाई वितरण किया। इस मौके पर सुदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा मंडल दो, तीन और चार की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि समाज में भाईचारा बना रहे और सभी एक दुसरे के साथ
मिलकर रहे। उन्होंने कहा कि आगामी निगम चुनाव में भाजपा आसनसोल नगर निगम में बोर्ड का गठन करेगी और लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करेगी। इस मौके पर सुदीप गुहराय, समीर भौमिक, दीपक दास, सैकत हाजरा, बच्चु साव सहित अन्य स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।