रजत जयंती के उपलक्ष्य में गाजे बाजे और झांकियों के साथ निकाली गई भव्य हनुमान ध्वजा यात्रा
आसनसोल । नर्सिंगबांध बालाजी धाम के रजत जयंती के समापन के दिन गाजे बाजे और झांकियों के साथ भव्य हनुमान ध्वजा यात्रा निकाला गया। इस उपलक्ष्य पर 13 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रविवार को 13 वाँ दिन था। हनुमान ध्वजा यात्रा पोलो ग्राउंड से शुरू होकर भगत सिंह मोड, पुलिस लाइन, चित्रा, त्रिवेणी मोड़, बर्नपुर स्टेशन रोड होते हुए नर्सिंगबाँध बाला जी धाम पंहुची। इस यात्रा में आकर्षक झाँकिया भी देखने को मिली। इस यात्रा में 5000 श्रद्धालु भाग लिए जिसमें 2000 श्रद्धालू ध्वजा लेकर चल रहें थे। पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल थे । यंहा लगभग 200 ब्राह्मण, साधु, संत भी उपस्थित थे जो देश के कई हिस्सों से आये थे। जो सिर पर भागवत गीता को लेकर रैली में चल रहे थे।नरसिंह बांध बालाजी धाम के मुख्य संरक्षक संतोष भाईजी, हरिनारायण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, मधु डुमरेवाल सहित अन्य मौजूद थे।