आसनसोल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ मनायी होली व दीवाली, बांटे लड्डू
आसनसोल । उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए इनमें पंजाब को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय हो गया है। इसी खुशी में गुरुवार आसनसोल में जीटी रोड के किनारे स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में जुटे कर्मी समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया। इन्होंने होली से पहले ही एक दूसरे को अबीर गुलाल से रंग दिया और मिठाइयां बांटी। इसके साथ ही यहां पटाखे फोड़े गए। इस मौके पर ओबीसी के केंद्रीय कमेटी सदस्य शंकर चौधरी सहित तमाम स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर शंकर चौधरी ने बताया की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर कितना भरोसा है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गंगा अभियान के अंतर्गत यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वहां से निकाला गया। यह प्रधानमंत्री मोदी के कुशल विदेश नीति का परिचायक है। इसी का परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन भाजपा को मिला है। उन्होंने बताया कि बंगाल में भी बीते आसनसोल नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पक्की थी। लेकिन टीएमसी द्वारा गुंडई करके जीत हासिल की गई और लोकतंत्र की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही है लेकिन जब लोकसभा के चुनाव के नतीजे आएंगे तो देखा जाएगा कि उस वक्त भी जनता प्रधानमंत्री मोदी को ही सिर आंखों पर बिठाएगी और तीसरी बार उनको देश का प्रधानमंत्री चुनेगी। इस मौके पर भृगु ठाकुर, शिवप्रसाद वर्मन, राम अधिकारी, ओमनारायण प्रसाद, सुजीत ठाकुर,उदय सिंह, पिंटू सामंतों, रवि राम, अभय प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।