डीआरडीसी हंगामा मामले में 31 में से 26 आरोपियों को जिला कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
आसनसोल। आसनसोल नगरनिगम चुनाव के मतगणना से पहले धादका पोलोटेक्निक में बने डीआरडीसी के बाहर हुए हंगामा मामले में 31 आरोपियों में से 26 आरोपियों को आसनसोल जिला कोर्ट से गुरुवार को अग्रिम जमानत (एन्टीसेपिरेटरी बेल) मिल गई। इस मामले पर आसनसोल जिला कोर्ट के चर्चित व सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज ने वकालत की है। श्री चट्टराज ने बताया कि कुल 31 आरोपियों में से 26 आरोपियों के लिए उन्होंने जमानत की पैरवी की थी। जिसके बाद तमाम दलीलों को सुनते हुए कोर्ट ने आरोपियों की जमानत मंजूर कर लिया। सनद रहे कि मतगणना से पहले डीआरडीसी के बाहर हुए हंगामे को लेकर 31 नामजद समेत अन्य पर एफआईआर की गई थी, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया था। इस एफआईआर में पार्षद गुलाम सरवर, गौरव गुप्ता, एसएम मुस्तफा, समेत 31 नामजद आरोपी बनाए गए थे। वहीं मामले को लेकर आसनसोल उत्तर थाना के प्रभारी तन्मय राय ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।