उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में जीत के बाद आसनसोल में भाजपा समर्थकों में देखा गया उत्साह
आसनसोल। आसनसोल में भी भाजपा समर्थकों में उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत की भारी खुशी देखी गई। इस जीत का जश्न मनाने शाम जीटी रोड गिरजा मोड़ पर जिला भाजपा कमेटी की तरफ से जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक विजय जुलूस निकालने का फैसला लिया गया था। यहां विजय जुलूस में शामिल होने भाजपा के तमाम जिला नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। लेकिन भाजपा नेताओं का कहना है कि पुलिस ने उनको यह जुलूस निकालने नहीं दिया और पहले ही बैरिकेड लगा दिया। उनका कहना है कि इस जुलूस को निकालने की कोई अनुमति नहीं है। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। इसे लेकर विजय जुलूस निकाला गया। जहां भाजपा समर्थक एक दूसरे को लड्डू खिला रहे थे। लेकिन पुलिस को यह भी मंजूर नहीं था और उन्होंने भाजपा को यह कार्यक्रम करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है। पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे ने भी पुलिस की कार्यवाई को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि आज भाजपा को जो प्रचंड जीत मिली है। उसका जश्न मनाने यहां एक जुलूस निकालने जा रहे थे। लेकिन भाजपा के इस जुलूस को पुलिस द्वारा रोक दिया गया । हालांकि भाजपा नेताओं ने गिरजा मोड से विपरीत तरफ पंपू तालाब तक रैली निकाली और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।