मेयर विधान उपाध्याय ने गारुई नदी की जमीन की नपाई का काम शुरू होने की दी जानकारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने गारुई नदी के साफ-सफाई को लेकर एक बैठक की। बैठक के अंत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधान उपाध्याय ने कहा कि हाल ही में नगर निगम की तरफ से गारूई नदी का मुआयना किया गया था। यह जानने की कोशिश की गई थी कि गारुई नदी की जमीन कहां से कहां तक है। इसी मुद्दे पर नगर निगम में एक बैठक हुई। जिसमें बीएलआरओ, सिंचाई विभाग, पुलिस और आसनसोल नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से ही नदी के आसपास की जमीन की नपाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। ताकि नदी की जमीन का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे नापाई के बाद ही यह पता चलेगा कि गारूई नदी क्षेत्र कहां से शुरू होकर कहां तक व्याप्त है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि अगर इस क्षेत्र के अंदर अतिक्रमण पाया गया तो क्या कार्यवाई की जाएगी। इस पर विधान उपाध्याय ने कहा कि इस पर वह अभी कुछ नहीं कह सकते जब तक नपाई नहीं होती तब तक इस पर कोई टिप्पणी वह नहीं करना चाहते है।