ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
रानीगंज । राजनीति विज्ञान के ऑनर्स द्वितीय वर्ष की एक छात्रा रानीगंज के बल्लवपुर साहेबगंज क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। घायल छात्रा के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर ट्रैक्टर को रोककर विरोध करना शुरू कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल छात्रा को रानीगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। शुक्रवार की सुबह हुए हादसे के बाद से बल्लभपुर साहेबगंज इलाके में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। मौके पर भारी पुलिस बल और पंचायत सदस्य पहुंचे गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा ट्रैक्टर के लापरवाही से चलाने के कारण हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। अस्पताल के बेड पर लेटे लेटे घायल छात्रा ने बताया कि वह जा रही थी कि अचानक वह ट्रैक्टर उसके पैर पर चढ़ गया उसने कहा वह बहुला क्षेत्र की रहने वाली है और स्थानीय एक स्कूल के सामने यह दुर्घटना हुई।