जूनियर इंजीनियर काले बैज बांधकर और तख्तियां लेकर किया मौन विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल के इस्माइल इलाके में विवेकानंद पल्ली स्थित पीएचई कार्यालय के सामने सोसायटी फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। जूनियर इंजीनियर अपने हाथ में काले बैज बांधकर और तख्तियां लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्था के सचिव अंजन चक्रवर्ती ने कहा कि 8 मार्च को पीएचई के जूनियर इंजीनियर सोमनाथ सरकार को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। इसके खिलाफ रानीगंज के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नोनिया के नेतृत्व में इस घटना को अंजाम दिया गया है।उनका कहना है कि जब सोमनाथ सरकार रानीगंज में पानी की आपूर्ति से संबंधित कार्य को करने गए थे तब वहां विनोद नोनिया के नेतृत्व में उनको बाहर बिठाकर खाली बोतलों की माला पहनाया गया और उनको काफी लंबे समय तक धूप में बैठकर रखा गया। इस तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसी के खिलाफ उनलोगों यह मौन विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि घटना घटते ही जिला स्तर पर इसका विरोध किया गया और संगठन के केंद्रीय नेतृत्व को इसकी जानकारी दी गई। घटना के अगले दिन बर्धमान सर्कल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके उपरांत सुपरिटेंडेंट ने जिला शासक को एक पत्र लिखा। इसके खिलाफ गुरुवार न्यू सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग में भी संगठन की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके उपरांत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को एक एफआईआर दर्ज करने को कहा गया। घटना की जानकारी प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भी दी गई है। विनोद नोनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। इस मौके पर देवाशीष मुखर्जी, दिपेण चक्रवर्ती, महादेव मंडल, चैताली बनर्जी, देवाशीष मुखर्जी, अनिमेष चक्रवर्ती, अविनाश शर्मा, मधुसूदन मंडल, सुनंदा चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।