आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन थाना और कई फाड़ी में हुआ तबादला
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से शुक्रवार एक सर्कुलर जारी कर अधिकारीयों के तबादले के बारे में जानकारी दी गई। एनटीएस थाना के ओसी एसआई बिजन समद्दार को आईसी नीमचा बनाया गया है। कुल्टी थाना के एसआई सुदीप्त प्रामाणिक को आईसी नियामतपुर का पद दिया गया है। जहांगीर मोहल्ला फाड़ी के एसआई करतार सिंह को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में डीडी विभाग में तबादला किया गया है।फरीदपुर फांड़ी में कार्यरत एसआई लक्ष्मीनारायण दे को जहांगिरि मोहल्ला फाड़ी में भेजा गया है। रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी के एसआई शेख रियाजुद्दीन को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग में तबादला किया गया है। आसनसोल दक्षिण थाना के एसआई मदन मोहन दत्ता को फरीदपुर थाना भेजा गया है।वारिया थाना के एसआई मानव घोष को पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी बनाया गया है। नियामतपुर फांड़ी के एसआई अमित हलदर को एमटीएस थाना का ओसी बनाया गया है।सिटी सेंटर फांड़ी के एसआई अखिल मुखर्जी को श्रीपुर फांड़ी प्रभारी बनाया गया है। निमचा फांड़ी के एसआई मोइनुल हक को सिटी सेंटर फांड़ी का प्रभारी बनाया गया है। श्रीपुर फांड़ी के एसआई सौमेन बनर्जी को वारिया फांड़ी का प्रभारी बनाया गया है। बुद बुद थाना के एसआई मलय दास को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कंप्यूटर ट्रेनिंग सेल में तबादला किया गया है।