गारुई नदी की सफाई व अतिक्रमण हटाने के लिए नपाई शुरू
आसनसोल । मेयर विधान उपाध्याय की घोषणा के अनुसार शुक्रवार से गारूई नदी की नपाई का काम शुरू हो गया। सिंचाई विभाग, बीएलआरओ और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी यहां पहुंचे और नदी की नपाई के काम में जुट गए क्योंकि काफी लंबे क्षेत्र में नपाई का काम करना होगा। इसलिए इस काम में वक्त लगेगा। उसके बाद ही गारुई नदी की सफाई का काम शुरू हो पाएगा। शुक्रवार से गारुई नदी की जमीन की नपाई का काम शुरू हुआ और आने वाले कुछ दिनों तक यह जारी रहेगा।