गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
आसनसोल। आसनसोल के एसबीआई गोरई रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। सुबह में गाजे बजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 251 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर इस यात्रा में शिरकत की। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी यहां उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महावीर स्थान मंदिर से जुड़े श्रद्धालु विशाल साव ने बताया कि महावीर स्थान मंदिर में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव है। हर साल 19 जनवरी को इसका आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस साल भी इसका भव्य तरीके से आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जो 251 कलश यात्रा निकाली गई है और दोपहर में कुमारी पूजन एवं शाम को माता का जगराता आयोजित की गई। मौके पर मंदिर कमेटी के सचिव कृष्णा गुप्ता, सदस्य सौरभ शर्मा, विशाल साव, राकेश सिंह, रवि साव सहित अन्य मौजूद थे।