कोलियरी मजदूर यूनियन(इंटक) की कार्यकारी कमेटी की बैठक
आसनसोल । गुजराती भवन में कोलियरी मजदूर यूनियन (आईएनटीयूसी) की कार्यकारी कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएमयू और फेडरेशन के अध्यक्ष अनूप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एके झा, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी शर्मा, प्रजॉय मासी, महासचिव चंडी बनर्जी, सचिव देवाशीष राय चौधरी, कोषाध्यक्ष तरुण गांगुली सहित ईसीएल के विभिन्न कोलियरी से सैकड़ो यूनियन नेता व समर्थक मौजूद थे। मौके पर विभिन्न कोलियरी से आये नेताओं ने अपने वक्तव्य रखे। विभिन्न समस्याओं बारे में बताया। वहीं मुख्य अतिथि अनूप सिंह ने कहा कि कोल इंडिया में सीएमयू दूसरी सबसे बड़ी यूनियन है। सीएमयू मजदूरों की पार्टी है। वहीं उन्होंने कहा कि दूसरी यूनियन सिर्फ अपने लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सीएमयू बच्चों के आने वाली भविष्य के लिए लड़ाई लड़ती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जो लड़ाई लड़ी जा रही है वह डेढ़ से दो महीने में जीत होगी। मजदूरो की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि उनका परिवार शुरू से मजदूरों के साथ है और आगे भी रहेगा। पिता के दिये हुए संस्कार पर चलकर समस्याओं को दूर किया जाएगा। संगठन को मजबूत करने के लिए कोलियरी के प्रत्येक ब्रांच में वह खुद जाकर यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे एवं उनकी समस्याओं को लेकर कोलियरी प्रबंधक से बात कर उसका सामाधान करेंगे। यूनियन समर्थकों की समस्या का समाधान नहीं कर सका तो आपने पद से इस्तीफा दे देंगे।