पुलिस ने जुआ खेलते दो को किया गिरफ्तार
सालानपुर । सालानपुर थाना की रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने बीते शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणग्राम पानी टंकी के समीप छापामारी कर दो जुआरी को गिरफ्तार किया, इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने करीब दस हजार नगद रुपये समेत तास के पते बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम बिश्वनाथ कोले(45) एंव मुकुल मजूमदार(48) बताई जा रही है, जो कल्याणग्राम के निवासी है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार आसनसोल न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया।