आसनसोल में लगाया गया लोक अदालत कई मामलों का किया गया निपटारा
आसनसोल । आसनसोल कोर्ट में लोक अदालत लगाई गई । कुल 5 बेंच लगाई गई जिसमें से तीन आसनसोल के लिए दुर्गापुर के लिए थी। इन बेंचों के जरिए कई मामलों के तुरंत निपटारे किए गए। इस संदर्भ में एक अधिकारी ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर मिलाकर मोटर एक्सीडेंट के कुल 130 मामले पारिवारिक विवाद के 9 मामले आर्थिक विसंगतियों के 122 मामले इसके अलावा ग्राहक अदालत भी लगाया गया। इसके जरिए ग्राहक सेवा से संबंधित मामलों के निपटारे किए गए। उन्होंने बताया कि कितने मामलों का सेटलमेंट हो पाया। इसकी अंतिम सूची उनके पास अभी तक नहीं आई है। लेकिन अंदाज़न मोटर एक्सीडेंट के 39 मामले मोटरसाइकिल से जुड़े 19 मामले की निष्पादन हुई है।