आसनसोल के रवींद्र भवन में किन्नरों का हुआ जागरूकता कार्यक्रम
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में किन्नर व्यक्तियों की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रानी मजूमदार ने कहा कि समाज उन्हें किन्नर कहती है, उनके प्रति समाज और राष्ट्र के नजरिए में बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन्हें किन्नर कहा जाता है या जिन्हें ट्रांसजेंडर कहा जाता है वह भी स्वाभाविक है। उनमें कोई अस्वाभाविकता नहीं है। मैंने कहा कि ज्योतिष के लिंग के व्यक्ति होते हैं उन्हें भी उतनी ही प्रतिभा हो सकती है जो किसी पुरुष या नारी में हो। यही वजह है कि इनकी प्रतिभा उचित स्थान और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के जरिए वह समाज और राष्ट्र को एक संदेश देना चाहते हैं कि इनको इनकी प्रतिभा के मद्देनजर समाज में वह मकाम दिया जाए जिसके वह हकदार है। उन्होंने समाज और सरकार से अनुरोध किया के किन्नरों की स्थिति को सुधारने के लिए और समाज का नजरिया इनके प्रति बदलने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाएं।