रक्तदान शिविर लगाया गया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 53 नंबर वार्ड अंतर्गत हिंदुस्तान पार्क इलाके में रजिस्टर नामक महिलाओं के एक क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन 53 नंबर वार्ड के अनमोल कांग्रेस कमेटी और गुरु सिंह चौधरी, अंजना कौर के प्रयासों से किया गया। इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय आरएस चौधरी और मनजीत कौर की याद में किया गया था। इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक, तापस बनर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, पार्षद बबीता दास, तपन बनर्जी, गुरदास चैटर्जी, अनिमेष दास, श्रावणी मंडल, सपन बनर्जी आदि उपस्थित थे। वहीं लेडीज क्लब की तरफ से अंजना बनर्जी, सुदेष्णा बख्शी, पंपा भटाचार्या, अंजलि घोष, तनुश्री मुखर्जी आदि उपस्थित थे। यहां सौ यूनिट रक्त संग्रह किया गया।