आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन की बैठक
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव आगामी 12 अप्रैल को होगी। इसे लेकर जिला अधिकारी एस अरुण कुमार और पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग ने 12 अप्रैल को उपचुनाव कराए को घोषणा कर दी है। वहीं 17 मार्च से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया की इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान और प्रचार के दौरान भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा। जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद ने कहा कि आसनसोल लोकसभा केंद्र में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें कुल 79 लाख 34377 मतदाता है इसके साथ ही कुल 2102 पोलिंग बूथ है। वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त एन सुधीर कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के करें इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों पर नाका चेकिंग काफी जोर-शोर से की जाएगी।