बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर सिख समाज के लोग मंत्री मलय घटक से मिले
आसनसोल । नौजवान पंजाबी सभा और बर्नपुर सिख संसद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार मंत्री मलय घटक के आवासीय कार्यालय में उनसे मुलाकात की और उनके माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र सौंपा। उन्होंने इस पत्र के जरिए ममता बनर्जी से आवेदन किया कि बर्नपुर गुरुद्वारा कमेटी में समय पर चुनाव करवाए जाए। उनका कहना है कि बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में पहले हर 3 साल में चुनाव करवाए जाते थे लेकिन 2014 से यह प्रक्रिया बंद है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए बर्नपुर गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा कि 2011 में आखिरी बार यहां चुनाव कराए गए थे। चुनाव के जरिए चुने गए कमेटी के समय 2014 में खत्म हो गई थी। 2014 में 2 साल का एक करार किया गया था। इस करार के जरिए मनमोहन सिंह को अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को सचिव बनाया गया था इनका कहना है कि इन दोनों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं किया इनका कहना है कि इन्होंने कई बार इस मामले को विभिन्न स्तरों पर उठाया है। यहां तक कि हीरापुर थाना में भी चुनाव करवाने की गुहार लगाई है। लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो आखिरकार वह यहां मलय घटक के जरिए ममता बनर्जी से चुनाव करवाने की गुहार लगाने आए है। वहीं सुरेंद्र सिंह के खिलाफ यह आरोप लगाए जा रहे हैं और सुरेंद्र सिंह का कहना है। उनके खिलाफ सारे आरोप गलत हैं। उन्होंने हमेशा सामाजिक कार्य को प्राथमिकता दी है। यहां तक कि कोरोना काल में भी उस कमेटी ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है जब भी देश में सिख समाज पर कोई सेवा आई है। उन लोगों ने कमेटी की तरफ से प्रशासन को इसके साथ ही। उन्होंने कहा कि आज मलय घटक से मिलने जो लोग गए थे वह कौन थे इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। घटक से मिलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र सौंपने वालों में गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह, जसवीर सिंह, जसवंत सिंह, रघुवीर सिंह, दलवंत सिंह, अजीत सिंह, धुनुमान सिंह, सिंधु सिंह आदि उपस्थित थे।