श्रीश्याम भक्तों ने निकाली निशान यात्रा
आसनसोल । उषाग्राम जानकी मंदिर से श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में 21 बड़े निशान एवं 501 बाबा के छोटे निशान थे। श्याम भक्त बाबा को सजा धजाकर कर पालकी पर बैठकर निशान यात्रा में शामिल किया। गाजे बाजे के साथ श्याम भक्त नाचे गाते जीटी रोड होते हुए राहा लेन होते हुए श्रीश्याम मंदिर पहुंचे। मंदिर में निशान को समर्पित किया। बाबा का दरबार सजाया गया था। श्याम भक्तों ने प्रसाद चढ़ाए। वहीं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। मौके श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के सैकड़ो महिला और पुरुष शामिल थे।