इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दूकान में लाखों की चोरी, इलाके में दहशत
रानीगंज। रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ स्थित अमड़ासोता आईसी अंतर्गत बांसरा कोलियरी इलाके में रविवार रात को एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दूकान में चोरी हो गई। दूकान के मालिक गणेश ने बताया की रविवार को उनकी दूकान बंद रहते है। उन्होंने बताया कि उनकी दूकान जहां है उस मकान के मालिक का भी अपना एक कमरा यहां है। जब वह अपने कमरे में किसी काम से आए थे तो देखा कि उनकी दूकान का ताला टूटा हुआ है। मकान मालिक ने उनको फोन पर जानकारी दी। गणेश ने बताया कि चोर छत के से आए थे। उन्होंने बताया कि तांबे के तार, पंखा मोटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर चारों ने हाथ साफ़ कर दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक रूप से लगता है कि एक से डेढ़ लाख के करीब सामान की चोरी हुई है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। गणेश ने कहा कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पंहुचाया है। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। हालाकि पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है।