अभिजीत घटक ने दीवार लेखनकर शुरू किया चुनाव प्रचार
आसनसोल । टीएमसी की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक ने खुशी जताई। उन्होंने अपने वार्ड स्थित चेलिडांगा में दीवार लेखन कर चुनाव प्रचार शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति में एक बड़ा नाम हैं। इसके साथ ही वह हिंदी फिल्म जगत के प्रख्यात अभिनेता भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद के रुप में उनको काफी तजुर्बा है और उन्होंने हमेशा अन्याय का विरोध किए है। अभिजित घटक ने कहा कि बतौर सांसद वह संसद में बंगाल की बात को पुरजोर तरीके से उठा सकेंगे। क्योंकि उनको तकरीबन सभी विषयों का ज्ञान है। उन्होंने विश्वास जताया कि शत्रुघ्न सिन्हा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का संसद में विरोध करेंगे। साथ ही अभिजित घटक ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बहुत जल्द आसनसोल में आएंगे। उससे पहले ब्लॉक स्तर तक हर एक टीएमसी कर्मी को दीवार लेखन के साथ साथ अभी से प्रचार में जुट जाने की हिदायत दी।