होली मिलन समारोह आयोजित
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड के गौर मंडल रोड स्थित आसनसोल गौशाला में गौशाला की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित की गई। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं सभी ने एक साथ स्वादिष्ट भोजन किया। होली मिलन समारोह में सीताराम दारूका, सत्यनारायण दारूका, नथमल शर्मा, उमाशंकर गोपालका, सीताराम बागरिया, गोवर्धन जालान, सुरेन जालान, जगदीश शर्मा, अरुण शर्मा, सियाराम अग्रवाल, विजय शर्मा, मुन्ना शर्मा, महेश शर्मा, कैलाश अग्रवाल, शंकर शर्मा, सुनील मुकीम, मुकेश तोदी, प्रकाश दीवान, मुकेश अग्रवाल, मनीष बगरिया, विवेक खेतान, सुदीप अग्रवाल, संदीप मुरारका, आशीष कमानी, अभिषेक केडिया, संदीप दारूका, अखिल जालान सहित तमान लोग मौजूद थे।