माइक बजाने को केंद्र कर ग्रामीणों में मारपीट, 7 घायल
बांकुड़ा । पूरे देश में होली मनाया जा रहा है। इसी बीच होली पर माइक बजाने को लेकर गांव के दो पक्षों में कहासुनी हो गई। झड़प में सात लोग घायल हो गए। घटना बांकुड़ा के सोनामुखी थाना के रामचंद्रपुर गांव की है। पुलिस घटना में शामिल पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले भी ग्रामीणों के दोनों पक्षों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। हालांकि घटना जस की तस खत्म हो गई, लेकिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देखने की धमकी दी। इस दिन होली के मौके पर गांव के दो पक्ष माइक को अलग-अलग गाने बजा रहे थे। उसके साथ बेवजह डांस चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक वे एक दूसरे पर कूद पड़े। अचानक दोनों ने एक-दूसरे को लाठी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट को रोकने के लिए कई महिला मौके पर पहुंच गईं। पता चला है कि लड़ाई रोकने के प्रयास में वे भी घायल हो गई। इस घटना में कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सोनमुखी थाना की पुलिस तक ग्रामीणों के बीच मारपीट की खबर पहुंची। वे तेजी से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके से सात लोगों को बचा लिया गया और सोनमुखी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस घटना में शामिल पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। इसके बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई। एक पक्ष दूसरे पक्ष के नाम पर पुलिस में शिकायत कर चुका है। सोनामुखी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।