सालासर बालाजी के तोरण द्वार को ढाहे जाने से पूरे देश सहित आसनसोल के बालाजी के भक्तों में रोष
आसनसोल । राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सालासर बालाजी के तोरण द्वार जो कि सुजान्गड सालासर मार्ग पर लगभग 30 फिट ऊचा था। राजस्थान की गहलोत सरकार के आदेश पर ठेकेदार ने जेसीबी से शनिवार की देर रात ढ़हा दिया जिससे के सालासर के साथ साथ पूरे देश के बालाजी के भक्तों में गहरा रोष है। बाताया जाता है कि सरकार ने तोरण द्वार(प्रवेश द्वार)को राम दरबार के सहित ढहा दिया। जिससे बात बढ गयी। वहीं दुसरी ओर इस घटना से पूरे देश के साथ साथ आसनसोल के भक्तों में गहरा रोष के साथ साथ दुख भी है।