प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह वहां के स्थानीय है – शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे। उनके साथ मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बनर्जी सहित टीएमसी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आसनसोल से चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भाजपा उनको आसनसोल में बाहरी कह रही है।
इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह वहां के स्थानीय है या बाहरी। उन्होंने कहा कि बिहार से जॉर्ज फर्नांडीज, सुचेता कृपलानी जैसे कई नेता चुनाव लड़ चुके हैं जो बिहार के मूल निवासी नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी को बंगाल की शेरनी कहा और कहा कि आज कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जो उत्साह देखा जा रहा है। उससे साफ जाहिर है कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी की ही जीत निश्चित है।