तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने भरा नामांकन पर्चा
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी के हैवीवेट प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया। सोमवार सुबह रवींद्र भवन के सामने से गाजे बाजे के साथ स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जिला शासक कार्यालय पहुंचे। पूरे रास्ते में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे और यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था की गई थी। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया गया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बनर्जी, जोड़ासाकू के विधायक विवेक गुप्त, पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष सह मेयर बिधान उपाध्याय, रानीगंज के विधायक और एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, तृणमूल प्रदेश अध्यक्ष वी शिवदासन दासु, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित हजारों की संख्या में टीएमसी के स्थानीय नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज उन्होंने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उन पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद दिया और आशा जताई कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से इस बार टीएमसी की ही जीत होगी।