पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस
आसनसोल । 28 नवंबर, 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प द्वारा मार्च के 21वें दिन अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस की स्थापना की गई थी। वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लाभ के लिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं और विभिन्न प्रकार के जंगलों और जंगलों के बाहर के पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और हमारी मातृभूमि से ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए सोमवार पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा विवेकानंद इंस्टीट्यूट (डूरंड), आसनसोल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के कुल 50 पौधे लगाए गए। परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, वी.के. त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 एवं मंडल के शाखा अधिकारीगण, तथा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर एक-एक पौधा लगाया । आसनसोल मंडल के मंडल रेल अस्पताल एवं ऑफिसर्स कॉलोनी में भी पौधरोपण किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी उत्साह के साथ आगे आए।