जामुड़िया में दो गुटों में मारपीट, तनाव
जामुड़िया । जामुड़िया थाना अंतर्गत बागसिमुलिया इलाके में सोमवार की संध्या दो गुटों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट से तनावपूर्ण फैल गई। सूचना पाकर मौके पर व्यापक संख्या में पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभाला। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों गुट के कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान घर में तोड़फोड़ का भी आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार बताया संध्या समय मामूली विवाद को केन्द्र कर दो गुटों में मारपीट एवं घर में तोड़फोड़ की घटना सामने आयी। कुछ देर बाद ही विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इलाके में पुलिस को तैनात किया गया है। ताकि हिंसा और न फैले।