लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी के समर्थन में निकली रैली
आसनसोल । आगामी आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गई है। इसी क्रम में सोमवार शाम को वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी के समर्थन में शहर के कई स्थानों पर रैलियां निकाली गईं। आसनसोल के ध्रुप डंगाल, 48 नंबर वार्ड, ओके रोड में माकपा की ओर से रैली निकाली गई। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी के अलावा जयदीप चक्रवर्ती, अरूण पांडेय सहित तमाम वामपंथी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान पार्थ मुखर्जी ने कहा कि आसनसोल के लोग भाजपा और टीएमसी के झांसे में न आएं। यह दोनों पार्टियां ही लोगों को बरगलाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू हैं। अगर आसनसोल का सही मायने में विकास चाहिए तो यहां वामपंथियों की जीत सुनिश्चित करनी होगी।। ताकि औद्योगिक क्षेत्र आसनसोल का पुराना इतिहास एक बार फिर से पुनर्जीवित किया जा सके।