बालीगंज और आसनसोल उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का लिस्ट
आसनसोल । बालीगंज में विधानसभा और आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी किया गया है। दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार एवं तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए स्टार प्रचारक पहुंचेंगे। स्टार प्रचारकों में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर मंत्री, विधायक शामिल है।
स्टार प्रचारकों के लिस्ट –
ममता बनर्जी, सुब्रत बकसी, पार्थ चटर्जी, अभिषेक बनर्जी, फिरहाद हाकिम, अरूप विश्वास, सायनी घोष, जून मालिया, दीपक अधिकारी(देव), नुसरत जहान, ममता बाला ठाकुर, लवली मित्र, ब्रात्य बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्या, शताब्दी राय, राज चक्रवर्ती, मनोज तिवारी, काकली घोष, कौसानी मुखर्जी, कुणाल घोष, कंचन मल्लिक, विवेक गुप्त, कल्याण बनर्जी, मलय घटक, अनुब्रत मंडल।