माकपा की ओर से कर्मी सभा आयोजित
सालानपुर । सालानपुर एरिया कमेटी रूपनारायनपुर कार्यालय में सोमवार की संध्या कर्मी सभा आयोजित की गई। आगामी 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में माकपा उम्मीदवार पार्थ मुखर्जी के समर्थन में कर्मी सभा का आयोजन किया गया। कर्मी सभा को संबोधित करते हुए पार्थ मुखर्जी ने माकपा कर्मियों को चुनाव प्रचार कैसे करना है। जनता के पास क्या कहना है। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जनता को बताना होगा। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को बूथ स्तर तक लोगों तक पहुंचना होगा। मौके पर दर्जनों माकपा कर्मी मौजूद थे।