तृणमूल उपप्रधान की ‘हत्या’, बोगतुई गांव से 10 जले हुए शव बरामद
बीरभूम । बीरभूम के रणक्षेत्र रामपुरहाट पर तृणमूल के उपप्रधान की हत्या का आरोप है। बीरभूम के रामपुरहाट-1 ब्लॉक के बरशाल ग्राम पंचायत के उपप्रधान भादू शेख की सोमवार की रात कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। भादू शेख का घर बोगतुई गांव में है। कथित तौर पर इस घटना के बाद सोमवार रात बोगटुई में हिंसा भड़क उठी। बदमाशों ने गांव के कई घरों में आग लगा दी। पूरी रात बमबारी चलती रही। दमकल विभाग ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में 10 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, सोमवार रात तीन शव बरामद किए गए। शेष सात शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया।