देश की जन विरोधी नीतियों को खत्म करने के लिए टीएमसी को भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा – शत्रुघ्न सिन्हा
बर्नपुर । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। बर्नपुर स्थित संप्रति हॉल में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कर्मी सम्मेलन में उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, आसनसोल के मेयर और तृणमूल के जिला अध्यक्ष बिधान उपाध्याय, टीएमसी के राज्य सचिव वी शिवदासन दासु, आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पार्षद अशोक रुद्र, अल्पना बनर्जी, वरिष्ठ नेता प्रबोध राय, लखन ठाकुर, बबिता दास, पूर्णेन्दु चौधरी, अमित सेन, सैयद मोहम्मद अफरोज सहित अन्य टीएमसी नेता मौजूद थे। कर्मी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मुझे उम्मीदवार के तौर पर आसनसोल भेजा है। मैं दिल्ली में लोगों की समस्याओं को उजागर करूंगा। साथ ही आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने भाषण के जरिए केंद्र सरकार को जमकर कोसा। मैंने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। मैं नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ सबसे मुखर था। देश पहले है फिर पार्टी और अंत में व्यक्ति। उन्होंने ममता बनर्जी को बंगाल की शेरनी कहा। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। ममता बनर्जी एक महान नेत्री हैं। मैं उनके नेतृत्व में कलकत्ता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आया था। उन्होंने बताया कि वह ममता बनर्जी के साथ शुरु से हैं। ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करने के लिए टीएमसी को भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा। देश से दुर्नीति को खत्म करने के लिए ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनना होगा। इसके लिए आपलोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद की जरूरत है।