स्व. श्रीराम गणेश की पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । बर्नपुर मिडटाउन क्लब कमेटी की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब प्रांगण में किया गया। इस मौके पर कुल 18 यूनिट रक्त संग्रहित करके बर्नपुर हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। क्लब के सचिव श्रीकांत साह ने बताया कि क्लब के सदस्य मिथिलेश आनंद के पिताजी स्व. श्रीराम गणेश की पुण्यतिथि के अवसर पर बर्नपुर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के लिए क्लब सदस्यों द्वारों रक्तदान शिविर लगाया गया था जो कि पूर्ण रूप से सफल रहा। कुल 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। क्लब कमिटी एवं सदस्यों द्वारा इस तरह का सामाजिक काम निरंतर किया जाता रहा है। सभी ट्रेड यूनियन के नेतृत्वगण और सेल आईएसपी मैनेजमेंट की प्रेरणा और प्रयास से क्लब न सिर्फ सेल कर्मियों बल्कि बर्नपुर समाज के लिए हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश करता रहेगा। आने वाले दिनों में 2 अप्रैल को क्लब सदस्यों के लिए बसंत उत्सव, एक दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट एवं इंडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्लब सदस्य एवं उनके परिवार जनों के लिए आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएम (पी एंड ए) सुष्मिता राय, जीएम(पीआई-ओडी) सब्यसाची दत्ता, डॉ. मनीष कुमार, सेल आईएसपी ट्रेड यूनियन से इंटक बर्नपुर के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, महासचिव हरजीत सिंह, अजय राय, प्रेम नारायण सिंह, मोहम्मद अनवर, अशोक श्रीवास्तव, अजय दुबे, एटक के महासचिव उत्पल सिन्हा, आरएन सिंह, बीएमएस बर्नपुर से अमित सिंह, अशोक सिंह, हिन्द मज़दूर संघ के महासचिव मुमताज अहमद एवं क्लब कमिटी के कोषाध्यक्ष विवेकानंद, उपसचिव संजय सिंह, गौरव रंजन, राजेन्द्र सिंह, बिष्णु मोहन पृष्टि एवं राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।