पानी की समस्या को लेकर पीएचई कार्यालय में ताला लगाकर वल्ब बंद कर प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल निगम के 15 नंबर वार्ड स्थित सेनरेल क्षेत्र में पेयजल की समस्या पुरानी है। बीते चुनाव में पानी की आपूर्ति का वादा किया गया था। लेकिन आरोप है कि चुनावी जीत के बाद भी स्थिति नहीं बदली। इसके खिलाफ मंगलवार स्थानीय लोगों ने सेनरेले में स्थित पीएचई विभाग के कार्यालय में जमकर बवाल काटा।
इस घटना से काफी तनाव पैदा हो गया। महिलाओं सहित टीएमसी कर्मियों ने पीएचई कार्यालय पर ताला लगा दिया और कार्यकर्ताओं को कार्यालय से बाहर कर दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पीने के इंतजाम में आंसू छलक पड़ते हैं। उन्होंने शिकायत की कि कोई समाधान नहीं हो रहा है। घटना की सुचना पाकर 15 नंबर वार्ड के पर्षद श्याम सोरेन घटनास्थल पर पंहुचे और इनकी बातों को गौर से सुना। आखिरकार पानी की समस्या लेकर 15 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद श्याम सोरेन और 22 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद अनिमेष दास की अगुवाई में यह लोग मेयर बिधान उपाध्याय से मिलने नगर निगम पंहुचे। मेयर से पानी की समस्या को लेकर गुहार लगाई। इनका कहना है कि इनको पीएचई के जरिए पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले 18 दिनों से इनके इलाके में पानी की आपूर्ति ठप है। जिससे दिन-पर-दिन बढ़ती गर्मी के इस मौसम में इनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेयर बिधान उपाध्याय ने इनकी बातों को सुना और समस्या के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मेयर ने कहा कि उनके इलाके में जहां पीएचई के कनेक्शन को लेकर समस्या है। उन जगहों को छोड़कर अन्य जगहों में नगर निगम की तरफ से पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में 15 नंबर वार्ड के निवासी बूबाई दे, सुब्रत, तारक, अनिमेष बनर्जी सहित 15 नंबर वार्ड के तमाम बाशिंदे उपस्थित थे। विदित हो कि इस क्षेत्र में करीब एक हजार परिवार रहते हैं। उनका दावा है कि 30 दिनों में से 28 दिन पानी नहीं मिलता है।