भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने भारी नामांकन पर्चा, राज्य में लोकतंत्र को पुनर्बहाल करना रहेगी प्राथमिकता
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए बुधवार भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले रवींद्र भवन के सामने एक सभा की गई। जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह सहित भाजपा के तमाम स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा के उपरांत अर्जुन सिंह शुभेंदु अधिकारी और ज्योतिर्मय सिंह महतो बीरभूम के रामपुरहाट के लिए रवाना हो गए। जिला शासक कार्यालय में जाकर अग्निमित्र पाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, निर्मल कर्मकार ने अग्निमित्र पाल के नाम का प्रस्ताव रखा। इनके अलावा कृष्णेन्दु मुखर्जी, प्रशांत चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। नामांकन जमा करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अग्निमित्र पाल ने कहा की सांसद के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में लोकतंत्र की पुनर्बहाली करना है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर तो करना ही होगा। लेकिन इससे पहले जिसकी जरूरत है वह है बंगाल में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा। अग्निमित्र पाल ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आसनसोल की जनता एक बार फिर से भाजपा पर अपना भरोसा जताया कि क्योंकि उन्होंने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जिस तरह का विकास हुआ है। बंगाल और खास करके आसनसोल उससे अछूता रहा है। क्योंकि प्रदेश में जो राज्य सरकार है वह राज्य के लोगों का विकास नहीं वह सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करना चाहती है। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन और अफगानिस्तान के घटना ने दिखा दिया है कि देश में एक मजबूत नेता का होना कितना जरूरी है। अगर देश का नेता मजबूत नहीं होगा तो भारत के लोगों को भी यूक्रेन के लोगों की तरह और अफगानिस्तान के लोगों की तरह शरणार्थी बनकर इधर-उधर भागना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि बीते आसनसोल नगर निगम चुनाव में सिर्फ 20 फीसदी ही मतदान हुआ था। बाकी का सब फर्जी मतदान था। जैसा कि 2017 में दुर्गापुर में हुआ था। लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि क्योंकि लोकसभा उपचुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों के अधीन होगा। ऐसे में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा और लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जीत से यहां के लोग भी काफी उत्साहित है। भाजपा को जहां भी उसी तरह जीत हासिल होगी। अनुब्रत मंडल के बयानों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह किसी जोकर की बात का उत्तर नहीं देंगे। उन्होंने अनुब्रत मंडल को सीबीआई के सामने वह क्या कहेंगे इसकी तैयारी करने की सलाह दी।कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको अभी से ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करके रखना चाहिए। रामपुरहाट की घटना का जिक्र करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि रामपुरहाट में जिन को जलाकर मार डाला गया उन्हीं के भरोसे टीएमसी बुथों पर कब्जा करती है। ऐसे में अब लोग यह समझ चुके हैं कि टीएमसी का असली चेहरा क्या है। हालांकि उन्होंने कहा कि आसनसोल में इस लोकसभा उपचुनाव में बुथ पर कब्जा करने की कोशिश सफल नहीं होगी।