रामपुरहाट घटना के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
आसनसोल । बीरभुम के रामपुरहाट में हुए जघन्य हत्याकांड के खिलाफ बुधवार पूरे प्रदेश में भाजपा की तरफ से विक्षोभ प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में आसनसोल के गिरजा मोड़ में भी भाजपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल, लोकसभा उपचुनाव के को कन्वेनर कृष्णेन्दू मुखर्जी, बप्पा चटर्जी, भृगु ठाकुर, आशा शर्मा, राम अधिकारी, मधुसूदन दे सहित तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि रामपुरहाट में जो कुछ हुआ वह 2001 में छोटा अंगारिया की याद दिलाता है। जब वामपंथ के शासन में ऐसे ही जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई की मांग की और कहा कि इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वक्त पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और यहां लोकतंत्र नहीं है। यहां तानाशाही चल रही है। उन्होंने कहा कि जब 2001 में छोटा अंगारिया में वामपंथ के शासनकाल के दौरान टीएमसी के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी तब ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन आज वह खामोश है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार की घटना हो रही है। राज्य की पुलिस खामोश है।