आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
आसनसोल । आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने शहर के व्यापारियों की कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा। इसके जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि दुआरे सरकार के कारण हर तरफ पश्चिम बंगाल सरकार की जय जय कार हो रही है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक आपका आभारी हो। इसके लिए उन्होंने कई मुद्दों को उनके सामने रखा। इनमें से एक था एक ही जमीन पर एडीडीए और नगर निगम दोनों ही फीस न ले। दोनों संस्थाओं में से एक ही फीस ले। दुसरा मुद्दा जिसकी तरफ शंभूनाथ झा ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया वह इस कोरोना काल में खासकर व्यवसायियों को संपत्ति कर में छुट मिलनी चाहिए । जो व्यवसायी अपना ट्रेड़ लाइसेंस दिखा पायेंगें। छुट उन्हें ही दी जाए । इससे सारे व्यवसायी अपना ट्रेड़ लाइसेंस बनायेंगे और नगर निगम को भी राजस्व का लाभ मिलेगा । तीसरा मुद्दा था नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस फीस दुसरे शहरों के तुलना में ज्यादा है । उसे तत्काल कम किया जाय । उन्होंने आशा जताई कि है मुख्यमंत्री तत्काल आसनसोल के जन गण के हितों का ध्यान रखते हुए में फैसला करेंगी।