एआईएमआईएम की ओर से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस का किया गया पालन
आसनसोल । शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर बुधवार पूरा देश उनको अश्रुपूरित आंखों से याद किया। आज के ही दिन लाहौर की जेल में इन तीनों को अंग्रेजी शासकों ने फांसी के फंदे पर लटका दिया था। आज पूरा देश आजादी के दीवानों को नम आंखों से याद किया। उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। पश्चिम बर्दवान ज़िला एआईएमआईएम की तरफ से भी दानिश अजीज के नेतृत्व में इन तीन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश और मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के तमाम सदस्य कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।