श्रमिक मंच तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में कर्मी सभा
सालानपुर । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए सालानपुर ब्लॉक के हिंदुस्तान केबल श्रमिक मंच की ओर से सभा की गई। मौके पर प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बाराबनी सालानपुर क्षेत्र के लोग दिवंगत माणिक उपाध्याय और विधायक विधान उपाध्याय से बहुत प्यार करते है। इसका प्रमाण है की आज की सभा में उपस्थित भीड़। कार्यकर्ताओं में इतना उत्साह दिखा गया और लोगों की भीड़। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करने के लिए आसनसोल की सीट को जीताकर उन्हें उपहार देना होगा। ताकि आगामी 2024 में देश की प्रधानमंत्री ममता दीदी को बनाया जा सके। इस मौके पर राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय, बाराबनी विधायक एवं आसनसोल मेयर व जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय के साथ युवा तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर महासचिव भोला सिंह, सलानपुर, सह. अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष अपर्णा रॉय सहित सभी नेतृत्व और कर्मी उपस्थित थे।