समाजसेवी रामवतार बजोरिया का दूसरा पुण्यतिथि मनाया गया
रानीगंज । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन के सभागार में दिवंगत समाजसेवी रामवतार बजोरिया के दूसरे पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर एडीडीए के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, रानीगंज के व्यवसायी और समाजसेवी आरपी खेतान, जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अजय खेतान, दिवंगत रामवतार बजरिया के तीनों बेटे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सभी आमंत्रित गणमान्य अतिथियों ने राम अवतार बजोरिया के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। विदित हो कि राम अवतार बाजोरिया भारत विकास परिषद के संस्थापक थे। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए है। इस संस्था द्वारा विधवा जरूरतमंद महिलाओं के आंखों का ऑपरेशन उनको राशन बांटना सहित अन्य सामाजिक कार्य किए जाते थे। यह सभी कार्य रानीगंज के कुमार बाजार स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम केंद्र में किए जाते थे।