बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, आरोपित वृद्ध गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मोहिशीला कालोनी इलाके में एक बच्ची से दुष्कर्म करने के आरपो में पुलिस ने प्राइवेट शिक्षिका के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी आसनसोल की मोहिशिला कालोनी स्थित सनव्यू पार्क में प्राइवेट शिक्षिका के पास पढ़ने गई थी। वह रोज सुबह नौ से ग्यारह बजे तक पढ़ाई करती थी। महिला अपने बेटी को शिक्षिका के पास ले जाती थी और वापस लाती थी। मंगलवार को महिला शिक्षिका का पिता शिशिर सरकार उनकी बेटी को घर ला रहा था। जब वह रास्ते में मिले तो उन्होंने बच्ची को उन्हें सौंप दिया। घर लौटी तो बच्ची की तबीयत खराब हो गई और वह रोने लगी। उसकी मां को पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ। उसे एक चिकित्सक के पास ले गई। जिसने उसकी जांच की और कहा कि बच्ची से दुष्कर्म किया गया है। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने आसनसोल दक्षिण थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिजीत चटर्जी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिशिर सरकार को गिरफ्तार कर बुधवार को आसनसोल कोर्ट भेजा। जज ने पुलिस को बच्चे का गोपनीय बयान लेने की इजाजत दे दी। वहीं आरोपित की बेटी शिक्षिका ने पुलिस के सामने दावा किया है कि उसके पिता बेकसूर हैं। क्षेत्र के निवासियों को विश्वास नहीं हो रहा है कि वह ऐसा कर सकते है।