कुल्टी में नाका चेकिंग के दौरान लाखों रुपया बरामद, रुपये का वैध कागजात नहीं दिखाने पर किया गया रुपया जब्त
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पीपी की ओर से चुनाव को लेकर नाका चेकिंग लगाया गया था। नाका चेकिंग के दौरान बुधवार की संध्या कोलकाता बड़ा बाजार निवासी विजय गुप्ता के पास से 4,22,400 रुपया जब्त किया गया। विजय गुप्ता चिरकुंडा झारखंड की ओर से बराकर की ओर जा रहा था। चूंकि वह उस उक्त नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। बराकर पीपी पुलिस ने उपचुनाव प्रक्रिया के दौरान एसएसटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त नोट को जब्त कर लिया। ज्ञात हो कि बीते दिनों चौरंगी पुलिस ने एक व्यक्ति से नाका चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपया बरामद किया। उस व्यक्ति ने भी रुपये का कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया था।