पार्षदों के शपथ ग्रहण के 1 महीने के अंदर डिप्टी मेयर सहित एमएमसीआई बोर्ड का गठन करना अनिवार्य – चैताली तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने आसनसोल मेयर विधान उपाध्याय को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 2006 हवाला देते हुए कहा कि इस एक्ट के तहत पार्षदों के शपथ ग्रहण के 1 महीने के अंदर डिप्टी मेयर सहित एमएमसीआई बोर्ड का गठन अनिवार्य है। चैताली तिवारी ने कहा कि इस समय सीमा के खत्म होने में अब सिर्फ 72 घंटे बाकी है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। चैताली तिवारी ने कहा एक जिम्मेदार पार्षद होने के नाते इस पत्र के माध्यम से अनुरोध करती हूं कि पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट 2006 का पालन किया जाए और 72 घंटे के अंदर बोर्ड का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो विरोधी दल के पास अन्य संवैधानिक उपायों की तलाश करने को मजबूर रहेंगे।