श्रीश्याम मंदिर में लगाया गया रक्तदान शिविर, महिला सहित 32 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल। मारवाडी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा, मारवाडी युवा मंच अनंता शाखा एवं श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के सयुंक्त रूप से श्रीश्याम मंदिर राहा लेन आसनसोल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं इस कार्यक्रम में मारवाडी सम्मेलन शिल्पांचाल के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मायुम्ं के पूर्व अध्यक्ष अनील मोहनका, मुकेश शर्मा, हरि नारायण अग्रवाल, राजेश पंसारी, सेवा ट्रस्ट के अरुण पसारी, मुकेश अग्रवाल, मानोज मुकिम, दीपू माखरिया, सुभाष पारीक, मुकेश, सतीश क्याल, अभिषेक शर्मा आदि ने अपने हाथो से रक्तदाता को सम्मान पत्र देकर उनका मान बढाया। नरेश अग्रवाल ने कहा की आज युवा मंच के द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है, हमारे समाज के बेटे/बेटिया/घर की बहुए सभी सामाजिक कार्य में आग्रसर रहते है। यह हमारे लिये काफी हर्ष का विषय है। युवामंच को सामज का साथ सदा मिले उसके लिए वह निरंतर प्रयास रत रहेंगे। शिविर की अचछी बात यह रही की महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सीकिम प्रांत के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, मायुम्ं सिटी शाखा की और से शाखा अध्यक्ष अभिषेक केड़िया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं शाखा ब्लड कन्वेनर सुदीप अग्रवाल, शाखा सचिव संदीप दारुका, विकाश जालान, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, हर्ष खन्डेल्वाल, विवेक अग्रवाल, कुनाल भुत, गोपाल अग्रवाल, रोहित क्याल , आनंद अग्रवाल, बिनय मिहारिया , विकाश अग्रवाल , मनीष शर्मा , आदित्य केड़िया उपस्थित थे। अनंता शाखा से सचिव उमा अग्रवाल , शारदा अग्रवाल , पूनम अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल , शिल्पी सुल्तानिया ,सीमा अग्रवाल, अनिका अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और स्नेहा खेमानी उपस्थित थी। सुदीप अग्रवाल ने कहा कि युवा मंच रक्तदान शिविर का आयोजन लगभग प्रत्येक माह कर्ता है, जिससे की उनकी कौशिश रहती है की कभी भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो। आगे भी इस प्रकार के कार्यकर्म मंच परिवार के द्वारा चलते रहंगे। वहीं दूसरी और आनंद पारीक ने कहा की बहुत जल्द युवा मंच आसनसोल के नागरिकों की मदद् से एक मेगा ब्लड कैम्प का आयोजन करेगा जिससे की गर्मी के दिनो में रक्त की कमी को रोका जा सके।