गौशाला में आग में आग लगने से एक गाय की मौत दो बछड़े झुलसे
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर डीएवी पब्लिक स्कूल के पास बेलडंगा में गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे हबरा बाउरी के गौशाला में अचानक आग लग गई। घटना से इलाके।में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। दोपहर का समय होने के कारण सभी लोग अपने घरों में थे। अचानक गौशाला में आग लगने की घटना से एक गाय झुलस कर मौत हो गयी। वहीं दो बछड़ों को भी आग की चपेट में आने से जख्मी हो गये है। इस सबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी युवक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया की हबरा बाउरी के गौशाला में दोपहर के समय आग लगने की घटना से एक गाय की जहां मौत हो गयीवही दो बछड़े जख्मी हुए है, होहल्ला के बाद आसपास के लोगों को आने के बाद और फायर बिग्रेड को फोन करने के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक एक गाय की मौत हो गयी थी और दो बछड़ा जख्मी हुए है। गौशाला में आग कैसे लगी रहस्य बना हुआ है।