दुर्गापुर में एक दूकान में लगी आग इलाके में आतंक
दुर्गापुर । दुर्गापुर प्रांतिका इलाके में गुरुवार की रात रजाई तकिए की दुकान में आग लग गई। घटना से इलाके में व्यापक दहशत फैल गई। ए-जोन फाड़ी पुलिस और दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अचानक दुकान में आग लग गई। आग जंगल की तरह फैल गई। क्योंकि कपास सहित कई ज्वलनशील पदार्थ थे। दुकान के मालिक आबिद हुसैन आनन-फानन में दुकान से बाहर निकल गए। दमकल ने आकर आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने दावा किया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है।