आसनसोल में 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी समय गुरुवार दोपहर तीन बजे तक था। 17 मार्च से नामांकन पत्र जमा करना शुरू हो गया था। शुक्रवार को जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पश्चिम बर्दवान जिला चुनाव कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए वैध उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार दोपहर को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 28 मार्च दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने का मौका होगा। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। आठ उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा के अग्निमित्र पाल, सीपीएम के पर्थ मुखर्जी, कांग्रेस के प्रोसेनजीत पुईतुंडी और भारतीय न्याय अधिकार रक्षा पार्टी के जगदीश मंडल शामिल हैं। अन्य तीन निर्दलीय उम्मीदवारों में सन्नी कुमार साव, प्रभु कुमार साव और अमिताभ नस्कर हैं। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा। वहीं मतगणना 16 अप्रैल को होगी।